Video: काला झंडा दिखाने पर भड़के कन्हैया कुमार के समर्थक, घर में घुस-घुसकर लोगों को पीटा

बिहार की बेगूसराय सीट लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. वामदल (CPI) की तरफ से देश द्रोही नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन कन्हैया कुमार इस लड़ाई को कन्हैया बनाम गिरिराज बनाने के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगाए हुए हैं. आये दिन कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह के समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला रविवार का है जहां कन्हैया के समर्थकों ने अपने विरोधियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.


दरअसल, रविवार को गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर कोरैय गांव में जब सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान ग्रामीण युवकों ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाया तो कन्हैया के समर्थक भड़क गए. जब विरोध करने वाले लोगों ने उनसे सवाल-जवाब करने की भी कोशिश की तो कन्हैया के समर्थक उग्र हो गए और झंडा दिखा रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.


बता दें कि कन्‍हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए अब तक कई बड़ी हस्‍त‍ियां आ चुकी हैं. स्‍वरा भास्‍कर के अलावा फिल्‍म अभिनेता प्रकाश राज भी कन्‍हैया कुमार के समर्थ में रैली कर चुके हैं. इसके अलावा शबाना आजमी और जावेद अख्‍तर जैसी शख्‍स‍ियत भी कन्‍हैया का समर्थन कर चुकी हैं.


Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )