यूपी के आगरा (Agra) जिले में समाजवादी पार्टी (SP) के विरोध प्रदर्शन का दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Jindabad) के नारे लगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सदर तहसील पर सपा के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद सीएपी सिटी रोहन बोत्रे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
दरअसल, गुरुवार को सपा का तहसील पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था. ये प्रदर्शन सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निशार के नेतृत्व में हुआ था. इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद खलबली मच गई. मामले को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. वायरल वीडियो में भीड़ के साथ समाजवादी पार्टी पदाधिकारी के स्थानीय पदाधिकारी भी नजर आ रहे हैं. पार्टी महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोई व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी को भी चेक किया जाएगा और नारे लगाने वाले व्यक्ति की भी पहचान की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच अभी की जा रही है और इसके बाद जो भी सही कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )