यूपी के पीलीभीत की बखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो भाजपा विधायक वन विभाग के कर्मचारियों गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीजेपी विधायक डब्ल्यूटीआई कर्मचारी से धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि तुम्हें नंगा करके जंगल के किनारे घुमाऊंगा।
बाघ के हमले में घायल किसान से मिलने पहुंचे थे बीजेपी नेता
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी विधायक महुआ गांव में बाघ के हमले से घायल हुए किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, सात दिन पहले खेत में काम कर रहे किसान पर एक बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसकी वजह से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Also Read : सीएम योगी ने हनुमान जी को नहीं बताया दलित, मीडिया ने फैलाया झूठ
इस घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत पीड़ित किसान से मिलने महुआ गांव पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक की पहुंचने की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इसी दौरान उन्होंने डब्ल्यूटीआई कर्मचारियों को धमकाते हुए बोले कि यहां इतने बड़-बड़े हादसे हो रहे हैं और तुम लोग हंसी-मजाक में इसे ले रहे हो, तुम्हें नंगा करके जंगल के किनारे घुमाऊंगा। इस दौरान किसी ने बीजेपी विधायक का डब्ल्यूटीआई के कर्मचारियों को धमकाने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।