बाबा केदार के मंदिर में पूजा के बाद PM मोदी गुफा में करेंगे ध्यान, कल पहुंचेंगे बद्रीनाथ

पॉलिटिक्स: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के चुनाव में प्रचार होने के बाद अब उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर चल रहे हैं. इस दौरे के दौरान मोदी जी आज दिन शनिवार को केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं, जिसके बाद मोदी जी अब 19 मई को बद्रीनाथ मंदिर जायेंगे और दर्शन करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की.


मंदिर के भीतर प्रधानमंत्री ने काफी देर तक साधना की. इसके बाद पुजारी ने उन्हें रुद्र की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया. मंदिर के पुजारी ने उन्हें शॉल भी पहनाई. इसके बाद प्रधानमंत्री केदाररनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे.


ख़बरों के अनुसार, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11,700 फीट है. जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फीट है. हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है. लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


pm modi

pm modi

पीएम मोदी ने 2017 में कपाट खुलने के मौके पर प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आए हैं. 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है. केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.


pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा…


– सुबह 7 बजे केदारधाम मंदिर प्रस्थान.


– सुबह 8 बजे पूजा दर्शन.


– सुबह 8 से 8.30 मंदिर से सेफ हाउस.


– 8.30 केदारनाथ हेलीपैड प्रस्थान.


– 9.45 बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन.


– 9.55 बद्रीनाथ मंदिर आगमन.


– 10 बजे पूजा दर्शन.


Also Read: गोडसे को देशभक्त बताने पर भड़के PM मोदी, बोले- साध्वी प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा


– 10.50 बद्रीनाथ हेलीपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून.


– 11.30 दिल्ली रवाना.


Also Read: नरेंद्र मोदी के फैन ने मौन व्रत रख छोड़ा खाना, बोला- दोबारा PM नहीं बने तो कर लूंगा आत्महत्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )