राहुल गांधी की बदजुबानी, बोले- मोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी जी को स्टेज से उतारा

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी बयानबाजी तीखी होती जा रही है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को देखने को मिला जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाषा की मर्यादा को लांच दिया. महाराष्ट्र के चंद्रापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे राहुल गाँधी ने कहा ‘पीएम मोदी हिंदू धर्म की बात करते हैं, लेकिन हिंदू धर्म में सबसे जरूरी होता है गुरु और पीएम मोदी ने अपने गुरु को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया.


राहुल ने कहा कि मोदी जी के गुरु कौन हैं. आडवाणी जी. शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. स्टेज से उठा कर फेंक दिया आडवाणी जी को. जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं. हिन्दू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरु का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है. हिंदू में कहां लिखा है कि गुरू का अपमान करना चाहिए. बता दें, गांधीनगर सीट से टिकट कटने के बाद गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि बीजेपी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं माना. जिसके बाद से विपक्ष इसे लेकर पीएम मोदी पर हमलावर है.


Also Read: अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणापत्र, सामाजिक न्‍याय के लिए ‘सवर्णों’ पर लगाएंगे टैक्स


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )