राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में विरोध की खबर सामने आ रही है. टिकट के वितरण से नाराज राजस्थान से दिल्ली आए कांग्रेस कार्यकर्ता देर रात पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर अनशन पर बैठ गए और देर रात वे जमकर प्रदर्शन करते रहे. बात दें कांग्रेस ने हाल ही में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.
कांग्रेस के टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. नदबई, बसेड़ी, चुरू, भरतपुर समेत कई सीटों के कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. राहुल से न मिल पाने पर वहीं धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
Also Read: 2019 से पहले फिर से इन्हीं वजहों से मोदी सरकार के आयेंगे ‘अच्छे दिन’
राहुल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वैसे तो यूथ को आगे लाने की बात करते हैं, लेकिन टिकट बंटवारे वक्त वो भूल जाते है. बाहरी लोगों को अचानक से लाकर टिकट दे देते है.
Also Read: एक्शन में योगी सरकार, ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ में धांधली में दोषी 9 अधिकारी सस्पेंड
कर्तकर्ताओं का आरोप है कि पैसे लेकर टिकट बांटी गई हैं. उनका कहना था कि कई विधानसभा सीटों पर पैराशूट कैंडिडेट को उतारा गया और सालों से काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया गया.
Also Read: नोटबंदी के वक्त बैंक की लाइन में पैदा हुए ‘खजांची’ के लिए बाहर से ‘अनोखा घर’ मंगवा रहे अखिलेश
बता दें, राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बीजेपी ने अभी तक अपने 162 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )