केन्द्रीय गृहमन्त्री और लखनऊ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने धारा 370 व 35 ए को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगली बार केंद्र की सरकार में आते ही हम जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए खत्म कर देंगे. गृहमंत्री ने यह बयान लखनऊ में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान दिया.
राजनाथ सिंह ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर रह चुके एक नेता ने कुछ ही दिन पहले कह दिया कि भारत और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग प्रधानमंत्री होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब संवैधानिक पद पर रह चुका व्यक्ति ऐसा कहता है, तो भारत के संविधान द्वारा अनुच्छेद 370 एवं 35ए के तहत जो जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेषाधिकार की गंभीरता से समीक्षा होनी चाहिए. चूंकि इससे ज्यादातर नुकसान ही हुआ है इसलिए अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर देना चाहिए.
गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक बहुत बड़ी साजिश है. वहां के कुछ संगठन वहां की जनता में अलगाववाद का अलख पैदा करना चाहते हैं, लेकिन वहां के अधिकांश लोग भारत के साथ रहना चाहते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तेजी से आगे बढ़ा है. सारे भारत को ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया के लोगों को इस बात एहसास है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. विश्व की जानी-मानी एजेंसियों ने स्वीकार किया है. इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड ने स्वीकार किया है कि दुनिया में सर्वाधिक तेजी से आगे बढ़ने वाला यदि कोई देश तो वह भारत है.
Also Read: Video: जब प्रचार छोड़कर जलती गेहूं की फसल बुझाने दौड़ीं स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर ग्रामीणों की मदद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































