आजम खान दे सकते हैं लोकसभा से इस्तीफा, ये है कारण

अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने रविवार को एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है. दरअसल, आजम खान ने लोकसभा से इस्तीफा देने की बात कही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आजम खान ने कहा कि मैं संसद से इस्तीफा देने की सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि संभावना है कि मैं अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं. इसके साथ ही आजम ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रामपुर में ना डॉक्टर हैं और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं नजर आती हैं.


आजम खान ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम एक अस्पताल चला रहे हैं और इसे भी खत्म करने के प्रयास हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर में बैराज का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए. बैराज निर्माण का काम काफी समय से लंबित है. आजम खान ने कहा कि मैं  लोकसभा से इस्तीफा देने के बारे में सोच रहा हूं. ऐसी संभावना है कि मैं अगले विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं.


आपको बता दें कि अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ कोसी नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है. रामपुर से निर्वाचित सांसद आजम खां के साथ उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों के खिलाफ नायब तहसीलदार ने केस दर्ज कराया है. पूर्व मंत्री व रामपुर से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां और जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों के खिलाफ आज अजीमनगर थाने में केस दर्ज किया गया है. आजम खां पर कोसी नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.


Also Read: ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले सपा सांसद बोले- देश में मुसलमानों की हत्या की जा रही, हमें कब मिलेगा जीने का हक़


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )