लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है, बीजेपी ने मथुरा सीट से एक बार फिर हेमा मालिनी को उतारने का ऐलान किया है. वहीं इसी बीच उनकी विपक्षी दल और सपा-गठबंधन के साथ राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने उनकी मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी हैं. आरएलडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि हेमा मालिनी विभिन्न टीवी चैनलों पर विज्ञापन कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने शनिवार प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की. दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये पत्र में कहा कि मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी उनके द्वारा सभी न्यूज चैनलों-समाचार पत्रों पर वाटर प्यूरीफायर आरओ का विज्ञापन लगातार दिया जा रहा है. ये आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है क्योंकि उक्त विज्ञापन में हेमा मालिनी द्वारा जनता से पानी के इस्तेमाल की अपील की गयी है.
बता दें कि मथुरा में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है. यहां उम्मीदवारों के नामांकन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है. सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हेमा मालिनी को दोबारा जिताने के लिए मथुरा में सभा करने आ रहे हैं. वह हेमा मालिनी के नामांकन के समय भी मौजूद रहेंगे. इस सीट पर बीजेपी की रालोद प्रत्याशी ठाकुर नरेंद्र सिंह से है, जो कि सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं.
Also Read: सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुलायम का नाम गायब
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )