सचिन पायलट के लिए इस मुख्यमंत्री की बेटी ने छोड़ दिया था घर, किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है इनकी ‘लव स्टोरी’

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का एलान हो चुका है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे. सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम पद के लिए अशोक गहलोत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन काफी विचार-विमर्श के बाद राहुल गाँधी ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगायी. लेकिन सचिन पायलट के बारे और उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए इन्टरनेट यूजर्स में जबरदस्त दिलचस्पी है. जानियें सचिन और सारा के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप अभी तक नहीं जानते होंगे.

 

जानें सचिन पायलट का असली नाम

क्या आपने सचिन पायलट के असली नाम के बारे में जानते हैं या सुना है? ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि सचिन पायलट का असली नाम क्या है? सचिन पायलट का असली नाम सचिन प्रसाद बिधुड़ी है. दरअसल, उनके पिता राजेश पायलट का असली नाम राजेश्वर प्रसाद बिधुड़ी था. चूंकि, राजेश्वर एयरफोर्स के कर्मचारी थे और उन्हें बेहतरीन प्लेन उड़ाने वाला माना जाता था. इसलिए उनका नाम राजेश पायलट हो गया और इसी नाम से वह लोकप्रिय हो गए. इसलिए, सचिन को पायलट उपाधि विरासत में मिली.

 

किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है सचिन-सारा की लव स्टोरी 

सचिन पायलट की बीवी का नाम सारा पायलट है. सारा पायलट जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और पू़र्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. उन्होंने सचिन पायलट से प्रेम विवाह किया है. लेकिन दोनों की शादी आसान नहीं रही. सचिन जहां हिंदू परिवार से आते हैं वहीं सारा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

 

Sarah Pilot

 

बात उन दिनों की है जब फारुख अब्दुल्ला की बेटी सारा इंडिया से आगे की पढ़ाई करने विदेश गई हुई थीं. वो लंदन से अपनी पढ़ाई कर रही थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक हिन्दू लड़के सचिन पायलट से हुई. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला लगातार चलता रहा. कभी रेस्तरां तो कभी कॉलेज की कैंटीन में दोनों अक्सर मिलते और घंटों बातें करते थे.

 

Sarah Pilot

 

मुलाकातों और बातों का सिलसिला लगातार चलता रहा और दोनों ही एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. एक दिन जब सारा को सचिन ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया तो सारा ने भी हां बोल दिया. दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी का फैसला कर लिया और देश लौटने पर अपनी मोहब्बत की बात घरवालों को बता दी. हालांकि यह सब इतना आसान नहीं था.

 

Sarah Pilot

 

सारा ने जैसे ही यह बात अपने पिता फारुख अब्दुल्ला को बताई, पूरे घर में कोहराम मच गया. फारुख अब्दुल्ला ने सारा को बहुत डांटा और गुस्से में उनका घर से निकलना ही बंद करवा दिया. फारुख एक हिन्दू परिवार में अपनी बेटी की शादी करने के सख्त खिलाफ थे. हालांकि फारूख ने भी अलग धर्म की महिला से शादी की थी.

 

 

सचिन के लिए सारा ने छोड़ दिया था घर

पिता की डांट और घर की बंदिशें सारा की मोहब्बत कम नहीं कर सकी. सचिन पायलट को पाने की जिद और मोहब्बत ने सारा को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया और एक दिन मौका देखकर वह घर छोड़कर भाग निकली और सचिन के पास आ गईं. इसके बाद दोनों ने वर्ष 2004 में एक दूसरे से शादी कर ली. शादी एक सामान्य समारोह में की गई जिसमें फारुख अब्दुल्ला ने हिस्सा नहीं लिया था.

 

Sarah Pilot

 

सारा और सचिन ने भले ही एक दूसरे से शादी कर ली लेकिन फारुख अब्दुल्ला इस रिश्ते को मानते नहीं थे. उन्होंने सचिन पायलट को अपना दामाद मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि धीरे-धीरे रिश्तों की तल्खी खत्म हुई और फारुख ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. फिलहाल सारा पायलट और सच‍िन पायलट के दो बेटे हैं जिनका नाम आरान और वीहान है.

 

Also Read: UP का बेटा बनेगा MP का नाथ, कभी जेल में बंद संजय गांधी को कंपनी देने के लिए जानबूझकर किया था अपराध

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )