मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को साहिबज़ादा दिवस (Sahibzada Day) पर गुरबानी कीर्तन में भाग लिया. सीएम योगी ने 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित गुरबानी कीर्तन में हिस्सा लिया. इस दौरान वे भगवामय नजर आ रहे थे. वस्त्र के साथ-साथ उन्होंने पगड़ी भी भगवा रंग की बांध रखी थी. कीर्तन के दौरान योगी ने सिख धर्म के गुरुओं को याद करते हुए प्रार्थना की. गुरुवाणी का कीर्तन, बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में गुरुनानक देव से जुड़े स्थलों का विकास कराने की घोषणा की थी. उन्होंने पंजाबी अकादमी, पर्यटन, सूचना और अन्य संबंधित विभागों को इसकी योजना बनाने को कहा था. योगी ने कहा था कि गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में भव्यता व दिव्यता से किया जाएगा. गुरु नानक देव स्टडी सर्किल की ओर से तैयार सिख परंपरा के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. युवाओं को सिख गुरुओं के त्याग, तपस्या और बलिदान से अवगत कराने के लिए स्टडी सर्किल के कार्यक्रम में सरकार सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि गुरु पुत्रों का बलिदान दिवस पाठयक्रम में शामिल होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान की जानकारी हो सके. इसलिए हर साल 27 दिसंबर को साहिबजादा दिवस स्कूलों में उत्सव और उल्लास के साथ मनाया जाए. इस बारे में बच्चों में जागरूकता के लिए स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले दिसंबर क्रिसमस त्योहार के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब साहिबजादा दिवस के रूप में पहचाना जाएगा. यह बातें उन्होंने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
सिख समुदाय के 10वें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए पहली बार मुख्यमंत्री आवास पर साहिबजादा दिवस का आयोजन किया गया था. साहिबजादा दिवस पर मुख्यमंत्री आवास गुरुवाणी कीर्तन से गुंजायमान रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक समरसता और सद्भावना की अनूठी मिसाल पेश करते हुए सीएम आवास पर साहिबजादा दिवस का आयोजन किया. जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर भी गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों का बलिदान दिवस नहीं मनाया गया है.
बाल दिवस की तरह मनाया जाए साहिबजादा दिवस
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश के इतिहास की बात होती है, तो सिखों का इतिहास उससे अलग नहीं हो सकता. स्कूलों में बच्चों को गुरु पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के बारे में बताया जाना चाहिए. सही मायनों में साहिबजादा दिवस बच्चों के लिए बाल दिवस के रूप में होना चाहिए. इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी.
खालसा पंत के कारण धर्म सुरक्षित हुआ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हम सिख इतिहास को पढ़ते हैं, तो जिस कालखंड में विदेशी आक्रमणकारियों ने देश पर हमला किया, तब खालसा पंत देश की रक्षा के लिए खड़े हुआ था. खालसा पंत की स्थापना ने यह स्पष्ट संदेश दिया था कि वह धर्म और भारत को बचाने के लिए ही है. गुरु तेग बहादुर ने भी कश्मीर और दिल्ली में हिंदुओं को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था. गुरु पुत्रों की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि भारत, भारतीयता, हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार-चार पुत्रों ने अपने आपको बलिदान कर दिया.
गुरुनानक देव के सभी स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण
सीएम योगी ने कहा कि गुरबाणी के इस कीर्तन के साथ हम सबका जुड़ना देश और धर्म के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराने का एक अनुपम अवसर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरुनानक देव के सभी स्थानों का चिन्हीकरण करके सौन्दर्यीकरण के कार्य को तेजी के साथ करवाने का काम किया जा रहा है. हम सबको एक बात का स्मरण हमेशा रखना चाहिए कि इतिहास को विस्मृत करके कोई व्यक्ति, कोई जाति या कौम कभी आगे नहीं बढ़ सकती.
Also Read: छोटे साहिबजादे: दीवार में जिंदा चुनना मंजूर लेकिन मुसलमान नहीं बने, बलिदान और मुगल क्रूरता की कहानी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )