शिवपाल ने दिया अखिलेश को तगड़ा झटका, सपा का ये बड़ा मंत्री प्रसपा में शामिल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने बुधवार को समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अपने कई समर्थकों और सपा के पदाधिकारियों के साथ प्रसपा में शामिल हो गए हैं। वहीं, शिवपाल यादव ने दावा किया है कि सपा नेता के प्रसपा में आने से उनकी पार्टी की ताकत बढ़ेगी।

 

शिवपाल सिंह यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया अपने कई समर्थकों और सपा पदाधिकारियों के साथ प्रसपा मे शामिल हो गए हैं। शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि बेरिया के आने से समाजवादी पार्टी कानपुर देहात से साफ हो जाएगी।

 

Also Read: यूपी: RLD के 5 सीटों पर दावे से लेकर मुस्लिम बाहुल्य सीटों तक आसान नहीं महागठबंधन की राह, पेंच फंसना तय

यही नहीं, सपा के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया के अलावा कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन पांडे ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन पांडे कमलापति त्रिपाठी के नाती है। वहीं, इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

 

Also Read: हरदोई: बीजेपी सांसद ने सीएम योगी तक पहुंचाई ‘मंदिर में शराब बंटाने’ वाली बात, नरेश बोले- हम नहीं देते तवज्जों

 

शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को छोड़कर सभी सेक्युलर पार्टियों के साथ समझौता करने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि सम्मानजनक सीटें मिलने पर वो किसी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं। इस दौरान शिवपाल ने आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने के कदम पर कहा कि आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलना चाहिए।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )