मुस्लिमों के खिलाफ है लव जिहाद कानून, पूरी कौम करेगी विरोध, 2022 में BJP को सबक सिखाएगा मुसलमान: सपा सांसद

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने लव जिहाद (Love Jihad) अध्यादेश को गलत करार दिया है। सख्त तेवर दिखाते हुए शफिकुर रहमान ने कहा कि कोर्ट ने जिस शादी को जुर्म नहीं माना तो योगी सरकार किस तरह 10 साल की सजा तय कर रही है। सरकार रेप के मामले रोकने में सफल नहीं हो सकी, तो नई चीजें लाकर हिंदू-मुस्लिम कराना चाहती है।


सपा सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह सरकार कोरोना वायरस और अपराध रोकने में भी असफल रही है और वह अपनी खामियां छिपाने के लिए ऐसा काम कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है। सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि यह लव जिहाद ही इस सरकार को खा जाएगा।


Also Read: UP में सिर्फ शादी के लिए लड़की का धर्म परिवर्तन अपराध, 10 साल की सजा के साथ शादी भी मानी जाएगी अमान्य


शफिकुर रहमान बर्क ने दावा किया है कि लव जिहाद कानून मुसलमानों के खिलाफ है और पूरी कौम इसका जमकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2022 में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मुसलमान तो लड़ना ही नहीं चाहता, लेकिन आरएसएस के लोग हिंदू-मुस्लिम कराना चाहते हैं, ताकि राजनीति का फायदा उठा सकें। बर्क ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी और नए भारत का निर्माण करेगी।


लव-जिहाद’ (Love Jihad) को लेकर जारी देशव्यापी बहस के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 पास कर दिया। इस नए कानून के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )