समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का सहारपुर जाते वक्त मेरठ में मोदीपुरम चेक पोस्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया है। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को बड़ा ऑफर दिया है। ऐसे में अगर नेताजी शिवपाल का यह ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती हैं।
शिवपाल ने नेताजी को अपने पाले में करने के लिए चला दांव
मोदीपुरम चेक पोस्ट पर पहुंचने के दौरान दौरान शशि राणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवपाल यादव का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं, शिवपाल ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिला हैं, महागठबंधन में उनके मोर्चे को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया, समान विचारधारा के 40 छोटे-छोटे दल उनके साथ हैं।
Also Read: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बैनर से मुलायम गायब, शिवपाल समर्थकों ने बताया ‘बिना पेंदी का लोटा’
शिवपाल के मुताबिक, सेक्युलर मोर्चा लोकसभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा। गठबंधन हुआ तो चुनाव के परिणाम कुछ और ही होंगे। साथ ही कहा मुलायम सिंह यादव को सेक्युलर मोर्चा से चुनाव लड़ने के लिए ऑफर दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिए गए बयान में शिवपाल ने कहा था कि परिवार और समाजवादी परिवार को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें बेइज्जत किया गया। उन्होंने भाजपा के संपर्क में रहने की बातों को सिरे से खारिज किया था।
Also Read: शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
बीजेपी से साठगांठ को किया खारिज
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी से साठगांठ होने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके सेकुलर अभियान को बाधित करने का प्रचार किया गया। शिवपाल ने कहा कि वह आमलोगों की लड़ाई लड़ेंगे, किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे।
Also Read: महिलाओं पर सवाल करके बुरे फंसे मुलायम, अखिलेश ने दिया करारा जवाब