सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी ने भाजपा नेता की अर्थी को दिया कंधा

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की जीत की खुशी मनाने पर कार्यकर्ता की हत्या की गई है. हालांकि हत्या की वजह को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है. मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठी में जामो ब्लाक के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे.


Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल


बता दें स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के घर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने सुरेंद्र की अर्थी को कंधा दिया है. साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढस बढ़ाया है. स्मृति ने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा. हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस टीम जांच जुटी है और जल्द नतीजा हमारे सामने होगा.



Also Read: सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: भाजपा नेता के बेटे ने कहा- राजनीतिक कारणों के चलते की गई हत्या, विरोधी नेताओं को पसंद नहीं थे पिताजी


गौरतलब है कि अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र सिंह को उनके घर पर गोली मारी. इसके बाद ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र ने स्मृति ईरानी की जीत के बाद अपने घर पर एक दावत रखी थी. बताया जा रहा है कि दावत के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने जानकारी दी है कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.



Also Read: पश्चिम बंगाल: रूपा गांगुली का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी की जीत के डर से ममता ने TMC के लोगों से करवाई हिंसा, अभी भी है गुंजाइश


उधर, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ‘हम घटना के हर पहलू पर अपनी नजर बनाये हुए है. हमें घटना के अहम सुराग मिले हैं. 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमें विश्वास है कि अगले 12 घंटे में केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. पीएसी की 3 कंपनियां तैनात की गई हैं. कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है’.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )