अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सांसद स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है। यहां के गौरीगंज के जामों ब्लॉक के बरौलिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता की हत्या के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश भी शुरू कर दी है।


घर के बाहर सोते हुए बदमाशों ने की फायरिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी वजह से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।


Also Read: मेरठ: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुकान में घुसकर व्यापारी सहित कई लोगों को पीटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव


सूत्रों ने बताया कि स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका थी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है। वहीं, पुलिस मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर जांच में जुटी हुई है।


Also Read: Video: गोमांस की अफवाह पर 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, जबरन लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे!


बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर सोते समय सुरेंद्र सिहं पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने दमतोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )