मध्य प्रदेश: अखिलेश के रैली में पहुंचने से पहले सपा उम्मीदवार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए वोटिंग में महज एक हफ्ते समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता और प्रत्याशी पूरी ताकत झोंककर प्रचार करने में जुटे हुए हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां की बालाघाट सीट से जिस सपा उम्मीदवार का प्रचार करने बुधवार को मध्य प्रदेश पहुंचने वाले हैं उन्हें रैली से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

बालाघाट सीट से सपा उम्मीदवार अनुभा मुंजारे गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां की बालाघाट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुभा गुंजारे को पुलिस ने रैली करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अनुभा मुंजारे एक मुस्लिम आयोजन में पहुंची हुईं थी, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

Also Read : जीतू पटवारी बोले- महिलाएं पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं, मर्द दारू पी लेते लेकिन वोट हमें नहीं देते

 

सपा उम्मीदवार अनुभा मुंजारे ने बताया है कि मुझे पुलिस ने बिना जानकारी दिए पांच साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया है। अनुभा मुंजारे ने बताया कि आज मेरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां आ रहे हैं। अनुभा मुंजारे के मुताबिक, उन्हें रैली करने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।

 

Also Read : MP: लड़कियों संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए कांग्रेस के 2 नेता, एक पानी की टंकी में छिपकर बैठा मिला

बीजेपी पर लगाया रैली करने से रोकने का आरोप

सपा उम्मीदवार का आरोप है कि यह कार्रवाई बीजेपी के दबाई में उन्हें प्रचार करने से रोकने के लिए की गई है। बता दें कि सपा उम्मीदवार अनुभा मुंजारे की इस रैली में अखिलेश यादव शामिल होने वाले थे। लेकिन रैली से पहले ही पुलिस ने सपा उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Also Read : एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए राजा भैया के पिता, पुलिस ने बरामद किए 11 लाख

 

पुलिस सूत्रों की मानें तो बालाघाट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुभा मुंजारे के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी था।इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )