अखिलेश सरकार के राज्यमंत्री ने किया था करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा, योगी ने भू्माफिया अभियान में चलवाया बुलडोजर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भूमाफियाओं द्वारा गरीब-असहाय लोगों और सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को मुक्त कराने के लिए एंटी भूमाफिया अभियान चलाया है। प्रदेश सरकार के इस अभियान का थपेड़ा रामपुर से सपा सांसद आजम खान झेल रहे हैं। लेकिन अब इसकी जद में समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और सपा नेता (SP leader) मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) भी आ गए हैं। योगी सरकार ने एंटी भूमाफिया अभियान के तहत सपा नेता इकबाल के डेंटल कॉलेज पर बुलडोजर चलवाया है।


मिली जानकारी के अनुसार, सपा नेता ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर डेंटल कॉलेज खड़ा कर दिया था, जिसे बुलडोजर के जरिए ढहाया गया है। यह कार्रवाई तहसील सदर लखनऊ में की गई है। सूत्रों ने बताया कि ये कैरियर डेंटल कॉलेज सपा नेता इकबाल और अजमत अली का है। सपा नेता इकबाल वही हैं, जिन्हें बाराबंकी में टोल पर गुंडागर्दी करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।


Also Read: योगीराज में ‘ऑपरेशन मुख्तार’ जारी, अब पत्नी और भाइयों पर कसा शिकंजा


सूत्रों ने यह भी बताया है कि कैरियर डेंटल कॉलेज के मालिक द्वारा नहर विभाग के नहर पर भी कब्जा कर गेट और अपनी बाउंड्री के अंदर मिला लिया गया था। नहर पर निर्मित उनके गेट को भी गिराकर नहर विभाग की भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया।


इस मामले में सपा नेता मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद अजमत अली निवासी ग्राम घैला थाना मड़ियांव, लखनऊ और मोहम्मद अजमत अली पुत्र महफूज निवासी ग्राम घैला थाना मड़ियांव, लखनऊ के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )