आजम के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बेटा बोला- मुसलमानों के पास दो विकल्प, भाजपा में शामिल हों या धर्म बदलें

बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का उर्दू गेट योगी सरकार ने गिरा दिया. यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां पर पीडब्ल्यूडी (PWD) की रोड पर कब्जा करने का आरोप था. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम आजम खां की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची और आजम खां के इस उर्दू गेट को बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया. उर्दू गेट को ध्वस्त किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने कहा कि गेट का नाम उर्दू गेट था, इस वजह से इसको तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को उर्दू अल्फाज और मुसलमानों से नफरत है.


Also Read: संतकबीर नगर: जब योगी के मंत्री के सामने BJP विधायक को जूतों से पीटने लगे पार्टी के ही सांसद, Video वायरल


लोकसभा फायदे के लिए की कार्रवाई

सपा कार्यालय पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने कहा कि यह कार्रवाई लोकसभा में भाजपा को फायदा पहुंचाने के मकसद से की गई है. साथ ही तैयारी तो यह थी कि रामपुर में दंगा भड़का कर पूरे देश में इसका सियासी लाभ लिया जाए. अब्दुल्ला ने आगे कहा कि योजनाबद्ध तरीके से गेट को गिराया गया है. उर्दू गेट की वजह से खनन के वाहन स्वार रोड पर नहीं आ पाते थे. इस वजह से अधिकारियों की कमाई बंद हो गई थी. अधिकारियों ने अपनी जेब गरम करने के लिए गेट गिरवाया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुसलमानों को दूसरे देश का नागरिक समझा जा रहा है. अब मुसलमानों के पास दो ही विकल्प बचा है, या तो वह भाजपा में शामिल हो जाएं या अपना धर्म बदल लें.


Also Read: रामपुर: योगी सरकार के बुलडोजर ने गिराया आजम खां का उर्दू गेट, अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


आज उर्दू गेट तो कल आंबेडकर का गेट गिरा सकती है सरकार

सपा विधायक ने आशंका जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में आज उर्दू गेट गिराया गया है तो आने वाले दिनों में आंबेडकर का गेट और बाबा साहब की प्रतिमा भी गिरा सकती है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मुस्लिम मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब किया जा रहा है. ऐसे में लोकसभा का चुनाव भी निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो पाना भी संभव नहीं लग रहा है. आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान और नवीन शर्मा मौजूद रहे.


Also Read: सीएम योगी ने शहीद आश्रितों को दिया सम्मान, छलक पड़े परिजनों के आंसू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )