यूपी: बजट सत्र के दौरान सपा विधायक वेल में कर रहे थे नारेबाजी, अचानक हुए बेहोश, डॉक्टर ने बताया ‘ब्रेन हेमरेज’ का अटैक

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सदन के वेल में नारेबाजी कर रहे गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी अचानक ही बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है। जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।


नारेबाजी के दौरान पड़ा ब्रेन हेमरेज का अटैक

मिली जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस के विधायक वेल में जाकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। विपक्ष एकजुट होकर कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचनाक सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान साथी सदस्य उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सपा विधायक को ब्रेन हेमरेज का अटैक हुआ है। जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।


Also Read: नहीं मिली हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत, फिर भी आज इस तरह पश्चिम बंगाल में एंट्री करेंगे सीएम योगी


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार को हंगामेदार हुई। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले और नारेबाजी की। वहीं, बजट सत्र शुरू होने से पहले सपा-बसपा ने विधान भवन में एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


Also Read: BJP से राजनीति में ओपनिंग की तैयारी में वीरेंद्र सहवाग, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


इस दौरान सपा के कद्दावर नेता आजम ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान जब राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना चालू कर दिया और कागज के गोले राज्यपाल की तरफ फेंकने लगे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने कागज के गोले राज्यपाल तक नहीं पहुंचने दिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )