लोकसभा चुनाव में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार और जानी मानी अभिनेत्री मुन मुन सेन (Moon Moon sen)ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अपना पुराना दोस्त बताया है. मुन मुन सेन का यह बयान की टाइमिंग महत्व रखती है, क्योंकि यह चुनाव के दौरान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद लगातार तनाव चल रहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि, इमरान मेरे दोस्त हैं, लेकिन इस समय (पाकिस्तान के संदर्भ में राष्ट्रवाद को लेकर)जिस प्रकार की विभाजनकरी राजनीति चल रही है, यदि आवश्यकता पड़ती है, तो वह पुराने ‘मित्र’ एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से फिर से बात करेंगी. सेन ने कहा, ‘‘इमरान मेरे दोस्त हैं, लेकिन इस समय (पाकिस्तान के संदर्भ में राष्ट्रवाद को लेकर) जिस प्रकार की विभाजनकरी राजनीति चल रही है, वह बहुत खतरनाक है.”
यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल को देखते हुए भी क्या वह पुन: उनसे बात करेंगी, सेन ने कहा, ‘‘क्यों नहीं? आखिरकार, वह मित्र हैं.’
मुन मुन सेन से यह पूछे जाने पर कि यदि सरकार उनसे वार्ताकार की भूमिका निभाने को कहती हैं, तो क्या वह ऐसा करेंगी, उन्होंने कहा, नहीं, मैं स्वयं उनसे बात करने कभी नहीं जाऊंगी. मुझे यकीन है कि मुझे ऐसा करने के लिए कभी नहीं कहा जाएगा. कई अन्य योग्य नेता हैं. ममता बनर्जी योग्य नेता हैं और वह इमरान के साथ मेरी मित्रता का कभी गलत फायदा नहीं उठाएंगी.
इमरान के साथ थे बेहद करीबी संबंध
मुन मुन सेन अभिनेत्री रिया सेन और रिमी सेन की माँ हैं तथा मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी हैं. अपने समय की अभिनेत्री रहीं मून मून की चर्चा फिल्म से कहीं अधिक उनके अफेयर्स को रही, खासकर इसलिए भी क्योंकि वो शादीशुदा व तथा दो बच्चों की माँ थीं. साल 1985 में मुन मुन चर्चा में तब आयीं जब एक पत्रिका में उनकी तस्वीर बोल्ड तस्वीर इमरान खान के साथ छपी. ये बात किसी से छिपी नहीं थी कि वे इमरान खान को डेट कर रहीं थीं. वहीँ उस समय मुन मुन ने खुद यह कहकर सबकों चौका दिया था कि उन्हें इमरान खान के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है, हालांकि उस समय वे शादीशुदा और दो बच्चों की माँ थीं.
Also Read: APC की जांच में बड़ा खुलासा, अखिलेश राज में अनारक्षित 1000 पदों पर कर दी गई थी OBC की भर्ती
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )