उन्नाव: बिना परमिशन ‘सम्मान कार्यक्रम’ आयोजित करना सपा नेताओं को पड़ा भारी, MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 के खिलाफ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित गीता गार्डन होटल में 3 दिन पहले बिना परमिशन कार्यक्रम का आयोजन करना समाजवादी पार्टी के नेताओं को भारी पड़ गया। सपा नेताओं की इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन (Sunil Singh Sajan), जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव समेत 8 नामजद व 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी शशिखेर सिंह ने बताया कि पार्टी विशेष के लोगों द्वारा आयोजन किया गया था, अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, उन्नाव में बीती 8 मई को अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गीता गार्डन होटल में सपाइयों ने पंचायत चुनाव में सभी निर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया था। इस कार्यक्रम में कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। आला अफसरों के निर्देश पर आज (सोमवार) को पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।


Also Read: कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत गंभीर, ICU में चल रहा इलाज


सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व मएलसी अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल, सेवकलाल रावत और होटल गीता गार्डन के मालिक सुनील गुप्ता समेत 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


इस मामले में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के गीता गार्डन नामक होटल में एक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा मिलकर एक मीटिंग की गई और उसमें 30-35 लोग बिना परमिशन के शामिल हुए। इनके द्वारा कोविड-19 के नियम का उल्लंघन किया गया। एएसपी ने बताया कि उन्नाव जिले में धारा 144 लागू है, उसका भी उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में अजगैन थाने में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )