उत्तर प्रदेश सरकार की नोएडा में फिल्म सिटी (Film City in Noida) बनाने की कवायद को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. वहीं इस सियासी बयानबाजी के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आ रहा है. डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र सरकार को जवाब देते हुए कहा कि यूपी में ऐसी फिल्म सिटी बनाएंगे कि हॉलीवुड वाले भी यहां शूटिंग करने आएंगे. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि किसी को फिल्मोद्योग को ‘जबरन’ यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे सहित अन्य को जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में केवल बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड तक के फिल्मों की शूटिंग होगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी पर जो बयानबाजी हो रही है, मैं समझता हूं यह उनकी बौखलाहट है. उत्तर प्रदेश का जो विकास हो रहा है, वह शायद उनको रास नहीं आ रहा है, इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं.
योगी बोले- हम किसी का निवेश नहीं छीन रहे
मुंबई फिल्म सिटी को कहीं और ले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कहीं कुछ नहीं ले जा रहे. मुंबई फिल्म सिटी मुंबई में ही काम करेगी. जबकि यूपी में नई फिल्म सिटी को नई आवश्यकताओं के अनुसार एक नए वातावरण में विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फिल्म उद्योग को मुंबई से बाहर ले जाने का उनका कोई इरादा नहीं है. हम किसी का निवेश नहीं छीन रहे हैं.
यह कोई पर्स नहीं जिसे ले जाया जा सकता
सीएम योगी ने कहा कि कोई अपने साथ कुछ नहीं ले जा सकता. यह कोई पर्स नहीं है जिसे ले जाया सकता है. यह खुली प्रतिस्पर्धा है. जो सुरक्षित माहौल, बेहतर सुविधाएं और विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश प्राप्त होगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि निर्माता, निर्देशक, एक्टर और फिल्म जगत के विभिन्न पक्षों के जानकारों के साथ भी फिल्म सिटी को लेकर चर्चा हुई. ये फिल्म सिटी जेवर एयरपोर्ट से 6 किमी की दूरी पर होगी. यहां से आगरा 1 घंटे की दूरी पर है.
Also Read: Love Jihad कानून का पहला आरोपी बरेली से गिरफ्तार, किसान की बेटी को जबरन बनाना चाहता था मुस्लिम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )