PM मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले जवान तेज बहादुर का शराब-सिगरेट पीते हुए VIDEO वायरल

वाराणसी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं. रविवार को उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में तेज बहादुर सिगरेट और शराब पीते नजर आ रहे है. साथ ही कुछ और लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूटा और वे उस खोब खरी-खोटीं सुना रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजबहादुर को साफ देखा जा सकता है. इसी वीडियो में एक और शख्स नजर आ रहा है जो कह रहा है, ये तेज बहादुर यादव हैं पूर्व BSF जवान. इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का हैं और तेज बहादुर यादव का बार-बार नाम ले रहा शख्स कौन हैं. इस मामले में अभी तक तेज बहादुर यादव द्वारा कोई भी बयान सामने नहीं आया है.


बता दें कि बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने के बाद कैंट थाने में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया था. तेज बहादुर पर आरोप था कि नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने कचहरी परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया था. बता दें कि अधिवक्ता कमलेश चंद त्रिपाठी की तहरीर पर वाराणसी पुलिस ने कैंट थाने में तेज बहादुर और उनके साथ मौजूद बीएसएफ के बर्खास्त जवानों पर धारा 148 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है.


तेज बहादुर यादव ने खुलासा करते हुए कहा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गेम प्लान था कि मैं दो बार पर्चा भरूं. सपा की तरफ से पहले से घोषित उम्मीदवार शालिनी जी के साथ भी दाखिल करूं लेकिन नरेंद्र मोदी ने मेरा पर्चा खारिज करा दिया.



Also Read: मेरे कहने पर सऊदी ने जेलों में बंद 850 भारतीयों को रमजान से पहले छोड़ा: पीएम मोदी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )