मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को भोपाल में ही अपनी एक रैली में चुनावी स्टंट करना भारी पड़ गया. उन्होंने एक लड़के को मंच पर बुलाकर उससे पूछा कि क्या तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आए. इस पर लड़के ने ऐसा जवाब दिया कि दिग्विजय के साथ ही सभी कांग्रेसी नेताओं के माथे पर बल पड़ गए और उन्होंने लड़के को फौरन मंच से उतार दिया.
जनसभा के दौरान, दिग्विजय ने लोगों से पूछा- जिसके खाते में 15 लाख रुपये आ गए हैं वो हाथ उठा दे. एक युवक ने हाथ उठाया. सिंह ने उसकी ओर इशारा करते हुए कहा, “तुम्हारे खाते में आ गए. आ जाओ, इधर आ जाओ. अकाउंट नंबर ले आओ. हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे, अगर तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपये आ गए हैं. आ जाओ, बेटे इधर आ जाओ.” युवक भीड़ से उठकर मंच पर पहुंचा. इसी बीच दिग्विजय ने एक बार फिर से कहा, “क्या आपके खाते में मोदी ने 15 लाख रुपये भिजवा दिए हैं.” युवक माइक थामते हुए बोला कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मारा.
युवक से अपेक्षित जवाब न मिलने पर दिग्विजय झल्ला गए. इसी बीच एक नेता ने युवक को मंच से उतार दिया. इसके बाद सिंह झल्लाते हुए बोले, “अरे सर्जिकल स्ट्राइक ने मारा. तुम्हारे खाते में पंद्रह लाख आए कि नहीं आए. क्या तुम्हे रोजगार मिला.” दिग्विजय ने युवक को निशाने लेते हुए कहा, “15 लाख रुपये तुम्हारे खाते में आ गए नौकरी भी मिल गई.
बता दें कि 15 लाख रुपये के मामले को लेकर अक्सर विपक्षी दल भाजपा और पीएम मोदी पर हमला करते रहते हैं. और, यही काम दिग्वियज सिंह कर रहे थे लेकिन इस बार ये दांव उल्टा पड़ गया और युवक ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ कर दी. हालांकि, बीजेपी की ओर से कई बार कहा गया है कि पीएम मोदी ने कभी 15 लाख रुपये लोगों के खातों में डालने की बात ही नहीं कही थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )