सपाई गढ़ सैफई के बाद अब अखिलेश के आजमगढ़ पहुंचे योगी, प्रधान से बोले- वोट दिया हो या नहीं, काम सबके लिए करना है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ (Yogi Adityanath) जबसे कोरोना नेगिटिव हुए हैं लगातार जमीन पर उतरकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सोमवार को अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जा पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि इससे पहले योगी ने सपा के गढ़ सैफई में दौरा था, और करने वाले वे पहले मुख्यमंत्री बने हैं.


सीएम ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से भी जानकारी ली. सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज की गई हैं. सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें. हर पात्र लाभार्थी को इस योजना लाभ मिले.


जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भवरनाथ के बिजोरा गांव के लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री गांव के प्रधान, एएनएम, ग्राम सचिव से उनके काम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. योगी सरकार ने निगरानी समिति गठित की है, जो गांव में ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम करती है. इस दौरान बिजोरा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान रितेश सिंह से बात करते हुए सीएम ने पूछा, कितने वोट से जीते हैं? कल शपथग्रहण है? इसके बाद सीएम ने आशा कार्यकत्री से वार्ता की, उनसे गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.


प्रधान से बोले- बिना भेदभाव के करना है काम

सीएम ने नवनिर्वाचित बिजोरा गांव के प्रधान से कहा, सभी से मिलकर, बिना भेदभाव के कार्य करें ,जिसने वोट दिया,और जिसने नहीं दिया, सबको राशन वितरण का लाभ और महामारी से बचने की दवाइयों सहित वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करें. बता दें कि सीएम योगी पिछले करीब 24 दिन से पूरे उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे करके मंडलों और जिलों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा सैफई का दौरा किया था.


Also Read: योगी मॉडल का असर: 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मामले, 23 दिन में कम हुए 234000 एक्टिव केस रिकवरी रेट 94% के पार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )