उत्तर प्रदेश में रविवार को योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि- इस समय राम मंदिर पर कोई विधेयक संसद में नहीं लाया जा सकता है क्योंकि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है. वर्तमान स्थिति में संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किया जा सकता है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का निर्णय नहीं आता है, इस विषय में संसद को कानून बनाने का अधिकार नहीं है’.
Also Read: राफेल मामले को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर बोला हमला
अदालत के फैसले के बाद उठ सकता है मुद्दा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अध्यादेश लाने के मुद्दे को लेकर कहा कि जब अदालत का फैसला पक्ष या विपक्ष में आएगा, तभी ये मुद्दा उठेगा. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य वर्तमान में बीजेपी सरकार में हैं. आरएसएस (RSS) मांग करती रही है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विधायी या अध्यादेश का रास्ता अपनाए. उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य बनाए रखना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य अखिल भारतीय माली महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान बात कर रहे थे. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी शिरकत की.
Also Read: बाबा रामदेव के स्वदेशी ब्रांड ‘पतंजलि’ ने मचाया चीन में धमाल, चीन के फर्म ने साइन किया समझौता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )