लखीमपुर हिंसा: पोस्टर के जरिए SIT ने जारी की 6 आरोपियों की फोटो, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

कुछ समय पहले लखीमपुर खीरी जिले में काफी बवाल हुआ था. इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. अब इसके बाद एसआईटी ने अब घटना से जुड़े छह आरोपियों के फोटो को एक पोस्टर के रूप में जारी किया गया है. इसे जिले के सभी थानों समेत महत्वपूर्ण जगहों और सड़क किनारे चस्पा किया गया है. पोस्टर में बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जायेगा

पहचान बताने वालों का नाम रखा जायेगा गुप्त

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर के तिकुनिया मोड़ पर तीन अक्टूबर को हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार किसानों के साथ ही तीन बीजेपी कार्यकर्ता और एक पत्रकार भी शामिल था. पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र भी शामिल हैं. अब एसआईटी ने अब घटना से जुड़े छह आरोपियों के फोटो को एक पोस्टर के रूप में जारी किया गया है. इसे जिले के सभी थानों समेत महत्वपूर्ण जगहों और सड़क किनारे चस्पा किया गया है

Also Read: उन्नाव: ‘पुलिस सबसे ईमानदार, घूस लेती तो काम भी करती है’..बोलकर कर फंसे दारोगा, SP ने किया सस्पेंड

पोस्टर में बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जायेगा. फिलहाल मंगलवार को एसआईटी की ओर से जारी किये गये पोस्टर में शेष 6 आरोपियों की पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है.

also read : रामपुर एल्कोहल प्रकरण: SP शगुन गौतम समेत 18 पुलिसकर्मी दोषी, जांच के बाद शुरू हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई

एसआईटी ने हिंसा को बताया था प्री प्लानिंग

गौरतलब है कि हाल ही में एसआईटी ने लखीमपुर में हुई हिंसा को एक प्री प्लानिंग घटना बताते हुए मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर कई संगीन धाराएं बढ़ा दी हैं. इसमें धारा 307, 326 और 34 शामिल है. वहीं  लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत अर्जी आवेदन में कुछ खामियों के चलते  वापस कर दी. इसके अलावा अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह बिष्ट समेत हत्या के पांच अन्य आरोपियों की भी जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गईं क्योंकि वे पुरानी धाराओं में दाखिल की गई थीं.

ALSO READ : इटावा: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गईं महिला दारोगा गीता यादव बर्खास्त, SSP ने बताई करतूत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )