PPS एसोसिएशन ने ठुकराया DGP का बुलावा, पुलिस वीक का करेगी बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में पीपीएस एसोसिएशन ने पुलिस वीक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि डीजीपी मुख्यालय के बुलावे को भी एसोसिएशन ने ठुकरा दिया है। जानकारों का कहना है कि शायद यह पहला मौका है जब पुलिस वीक में पीपीएस एसोसिएशन शामिल नहीं होगा।

 

पीपीएस एसोसिएशन के लिए डीजीपी के पास नहीं समय

जानकारी के मुताबिक, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद से अजय मिश्रा के इस्तीफे के बाद पीपीएस अफसरों की गुटबाजी और आईपीएस अफसरों के साथ गतिरोध की बात खुलकर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि पीपीएस एसोसिएशन ने अपने संवर्ग की समस्याओं को लेकर डीजीपी से समय मांगा था, लेकिन व्यवस्तता के चलते डीजीपी ने एसोसिएशन समय नहीं दिया।

 

Also Read : असदुद्दीन ओवैसी बोले- कांवड़ियों पर फूल बरसाने वाली UP पुलिस को नमाजियों से दिक्कत हो रही

इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मुख्य सचिव ने उनकी समस्याओं का हल निकालने का वादा किया था और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार से फोन पर बात भी की थी। वहीं, पदाधिकारियों को उम्मीद थी कि मुख्य सचिव के साकारात्मक रुख के बाद डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को लेकर वार्ता के लिए बुलाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में एसोसिएशन ने पुलिस वीक के बहिष्कार का अपना फैसला बरकरार रखा है।

 

पुलिस वीक नहीं आईएएस वीक हो रहा

बताया जा रहा है कि डीजीपी ओपी सिंह ने एसोसिएशन के लोगों से बात करने की जिम्मेदारी एडीजी प्रशासन हरिराम शर्मा को सौंपी थी। जिसके बाद हरिराम ने एसोसिएशन के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया भी, लेकिन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आने से इनकार कर दिया।

 

Also Read : ISIS के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ का पर्दाफाश, NIA ने यूपी-दिल्ली के 16 ठिकानों पर मारा छापा

 

ऐसे में एसोसिएशन से जुड़े एक सदस्य ने कहा कि यह पुलिस वीक नहीं, बल्कि आईपीएस वीक हो रही है। न तो पीपीएस एसोसिएशन की कोई मांगे मानी जाती हैं और न ही मुख्य कार्यक्रमों में पीपीएस अफसरों की कोई भागीदारी होती है।

 

Also Read : भाजपा नेता का सीएम योगी को पत्र- धर्मांतरण व अंधविश्वास विरोधी कठोर और प्रभावी कानून बनाने की मांग

 

एसोसिएशन से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष पुलिस वीक में पीपीएस एसोसिएशन की बैठक के दौरान डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने भरोसा दिलाया था कि वह 10 दिन के अंदर एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ बैठ कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे।

 

एसोसिएशन द्वारा डीजीपी से कई बार समय मांगा गया, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। इसी दौरान एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा को कमजोर बताया जाने लगा, जिससे क्षुब्ध होकर अध्यक्ष ने अपने से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अध्यक्ष ने इसे निजी कारण बताया था।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )