बॉलीवुड: साउथ इंडस्ट्री के बाहुबली एक्टर प्रभास इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. प्रभास की आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ का पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी मौजूद हैं. पूजा और प्रभास की यह पहली फिल्म है जिसका फर्स्ट लुक छाया हुआ है. अब नए साल के मौके पर बॉलीवुड के बाहुबाली ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है.
प्रभास ने इस बात की जानकारी 2021 के मौके पर इस फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज करके किया है. खास बात तो यह है कि इस पोस्टर को 6 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. पूजा हेगड़े ने भी राधे श्याम का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- ‘वह आपके दिलों को जीतने के लिए आ गया है और आपको फिर से प्यार में डाल देगा’.
इस फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते है, प्रभास सिंपल एंड एलीगेंट लुक में दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वो काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी है, जिसके साथ मैचिंग पैंट पहनी है. इसके साथ साउथ फिल्मों के इस सुपरस्टार ने एक काले बेन होगन शैली की टोपी भी पहनी हुई है. प्रभास द्वारा शेयर किए गए पोस्टर पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें फिल्म ‘राधे श्याम’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
इस फिल्म ‘राधे श्याम’ का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर और अन्य कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे. ये फिल्म 6 अलग-अलग भाषाओं रिलीज होगी.
Also Read: Photos: अवनीत कौर ने शेयर की गोवा में छुट्टियां मनाती तस्वीरें, ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस
Also Read: Photos: TV की ‘नागिन’ ने स्विमिंग पूल में करवाया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस से लगाई पानी में लगाई आग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )