सीएम योगी की तारीफ करना विधायक पूजा पाल को पड़ा भारी, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

कौशांबी (Kaushambi) की चायल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक पूजा पाल को गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा से निष्कासित कर दिया। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पूजा पाल (MLA Pooja Pal) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की खुलकर सराहना की थी।

विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ 

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान पूजा पाल ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके पति के हत्यारों को सजा दिलाकर उन्हें न्याय दिलाया है। इस बयान को राजनीतिक हलकों में सपा की लाइन से अलग माना जा रहा है।

Also Read- ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक को CM योगी ने मिट्टी में मिलाने का काम किया…’, यूपी विधानसभा में सपा MLA पूजा पाल का बड़ा बयान

राजू पाल हत्याकांड

पूजा पाल के पति और पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या वर्षों पहले कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर हत्या का आरोप है। पूजा पाल ने विधानसभा में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम योगी की सख्त कार्रवाई के कारण ही इस मामले में न्याय संभव हो पाया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)