प्रकाश राज एक ऐसे अभिनेता है जो अभिनय के साथ-साथ अपने राजनीतिक बायनों को लेकर भी चर्चें में रहते हैं. सियासी गलियारे में रूचि रखने वाले प्रकाश राजनीतिक टिप्पणी करने से कभी नहीं चूकते. प्रकाश राज को कई बार मोदी विरोधी बयान देते देखा गया है. ऐसे में बहुत दिनों से यह अटकलें लगाईं जा रही थी की प्रकाश जल्द ही राजनीती में में उतरने वाले है. जिसपर प्रकाश राज मोहर लगा दी है. प्रकाश राज ने यह ऐलान किया है की वो वह आगामी लोकसभा चुनाव बंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे. प्रकाश राज ने यह ऐलान एक ट्वीट में किया है.
#2019 PARLIAMENT ELECTIONS.Thank you for the warm n encouraging response to my new journey.. I will be contesting from BENGALURU CENTRAL constituency #KARNATAKA as an INDEPENDENT..will share the Details with the media in few days..#citizensvoice #justasking in parliament too… pic.twitter.com/wJN4WaHlZP
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 5, 2019
राज का जन्म बंगलुरु में ही हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘2019 संसदीय चुनाव. मेरी नई यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने और प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया. मैं कर्नाटक के बंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।’ आम आदमी पार्टी ने राज के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए.
Also Read: BJP विधायक का दावा, पीएम मोदी इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मैं हूँ मोदी विरोधी
प्रकाश पहली बार चर्चा में तब आएं थे जब उन्होंने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि, वह हिन्दू विरोधी नहीं हैं, वह केवल मोदी का विरोध करते हैं. आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूं. इस बयान के बाद प्रकाश की काफी आलोचना भी हुई थी. प्रकाश ने सभी अटकलों को समाप्त करते हुए अब खुले मैदान में आ गए है.