Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर जन सुराज अभियान के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने विराम लगा दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि वे खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। किशोर ने कहा, नहीं, मैं चुनाव नहीं लडूंगा। पार्टी ने जो फैसला लिया है, वही करूंगा। मैं वही संगठनात्मक काम जारी रखूंगा जो पार्टी के हित में है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जन सुराज 150 से कम सीटें लाता है तो यह उनकी व्यक्तिगत हार होगी, और अगर इससे ज्यादा आती हैं, तो यह बिहार की जनता की जीत होगी।
सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी, तो बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक कदम उठाया जाएगा। उन्होंने एलान किया कि सत्ता में आते ही 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नया कानून बनाया जाएगा। किशोर ने कहा, यह उन नेताओं और अफसरों के लिए चेतावनी है जो दुआ कर रहे हैं कि जन सुराज सत्ता में न आए। क्योंकि अगर हमारी सरकार बनी, तो उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।
Also Read: बिहार चुनाव 2025: BJP ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित
लालू परिवार और आरजेडी पर सीधा हमला
बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर इतने भ्रष्टाचार के आरोप और चार्जशीट्स हैं कि अब लोग उन्हें पढ़ते भी नहीं। किशोर ने कहा, आरजेडी और लालू परिवार ने इतने घोटाले किए हैं कि अब लोग उन्हें खबर भी नहीं मानते। यही वजह है कि बिहार को अब नई राजनीति की जरूरत है।
‘जन सुराज आंदोलन है, सत्ता की लड़ाई नहीं’
प्रशांत किशोर ने दोहराया कि उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देना है। उनके मुताबिक, जन सुराज एक आंदोलन है जो राजनीति में साफ छवि, जवाबदेही और विकास आधारित सोच लाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, हमारा मकसद चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार को बेहतर बनाना है। अगर जनता हमें मौका देती है, तो हम ईमानदार शासन की नई मिसाल पेश करेंगे।



















































