लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बेहद ही बेबाकी से देश के तमाम मुद्दों पर पूछे गए सवालों पर अपनी बात रखी. इस दौरान खुद को मुस्लिम बताते हुए पीएम से पूछे गए सवाल को लेकर एंकर रुबिका लियाकत सोशल मीडिया पर यूजर्स के के निशाने पर आ गयीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने रुबिका के सवाल पर बड़ा हमला बोला है.
रुबिका के सवाल पर निशाना साधने हुए प्रशांत पटेल ने ट्वीट कर लिखा “@RubikaLiyaquat नें PM से कहा कि मैं मुस्लिम होने के नाते सवाल पूछ रही हूं. क्या कभी किसी हिन्दू पत्रकार नें कहा कि वो हिन्दू होने नाते सवाल पूंछ रहा है? शांतिप्रिय पहले केवल मुस्लिम होता है, बाकी कुछ बाद में”
प्रशांत यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा “कथित ‘राष्ट्रवादी’ भी मोदी के सामने आते ही ‘मुसलमान’ हो गए ना. रंगे सियार बरसात में ही पकड़े जाते हैं. @RubikaLiyaquat
दरअसल, एबीपी न्यूज़ द्वारा लिए गए पीएम मोदी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान सवालों का दौर जब राम मंदिर से होते हुए आगे बढ़ता है तभी एंकर रुबिका लियाकत पीएम से कहती हैं कि “मैं एक मुस्लिम होने के नाते आपसे पूछना चाहती हूं कि आप पर मुसलमान भरोसा क्यों नहीं करते?” जिस पर पीएम मोदी कहते हैं ”मैं आपको एक अनुभव बताता हूं. मनमोहन सिंह की सरकार ने एक सच्चर कमेटी बनाई थी और वो सच्चर कमेटी गुजरात आई थी. मैं मुख्यमंत्री था तो सच्चर कमेटी के सारे मेंबर्स बैठे थे. मेरी सरकार के सारे अफसर बैठे थे और वो अपना रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. उन्होंने मुझसे प्रश्न पूछा कि मोदी जी आपकी सरकार ने मुसलमानों के लिए क्या किया? मैंने उनको जवाब दिया था, मेरी सरकार ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है और कुछ भी नहीं करेगी और फिर मैंने कहा लेकिन आगे सुन लीजिए. मेरी सरकार ने हिंदुओं के लिए भी कुछ नहीं किया है और हिंदुओं के लिए भी कुछ नहीं करेगी. मेरी सरकार गुजरात के सभी नागरिकों के लिए काम करती है और मेरी सरकार सब नागरिकों के लिए काम करेगी. मेरा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास.”
Also Read: अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणापत्र, सामाजिक न्याय के लिए ‘सवर्णों’ पर लगाएंगे टैक्स
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )