उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद पुलिस टीम पर हमला (Attack on Police Team) करने मामला सामने आया है। यहां कोर्ट के स्टे के बाद भी हो रहे निर्माण को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस हमले में महिला सिपाही व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दारोगा की तहरीर पर 9 के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, टीम के साथ आए सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर 5 लोगों को नामजद करते हुए 9 के खिलाफ मारपीट, बलवा और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला पट्टी कोतवाली के रायपुर गांव का है। यहां सूर्यदेव सिंह और योगेंद्र सिंह के बीच जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है।
Also Read: मैनपुरी: लापता हुए सिपाही रवि तोमर की संदिग्ध मौत, महिला सिपाही व परिजनों पर हत्या का आरोप
सूर्यदेव सिंह ने कोतवाली में शिकायत की थी कि कोर्ट से स्टे के बाद भी निर्माण कार्य हो रहा है। इस पर दारोगा लक्ष्मी नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण काम रोकने का आदेश दिया। आरोप है कि निर्माण रोकने पर स्थानीय लोग पुलिस टीम पर पथराव करने लगे, जिसमें महिला सिपाही कीर्ति शु्क्ला और सिपाही विश्वजीत घायल हो गए।
वहीं, हमले की जानकारी पर कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने अमित कुमार, विश्वनाथ और अखिलेश को हिरासत में ले लिया। वहीं, बाद में दारोगा लक्ष्मी नारायण सिंह की तहरीर पर योगेंद्र सिंह, अखिल सिंह, समित, नरेंद्र और अंकित को नामजद करते हुए 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )