प्रतापगढ़ में आरोपी का साथ देने के लिए सिपाही बन गया SO, करतूत जान उड़े पुलिस अफसरों के होश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद के बाघराय में हत्या के आरोपियों की मदद करने के आरोप में एसओ और तीन दारोगा निलंबित किए गए थे। वहीं, अब सांगीपुर थाने के एक सिपाही (Constable) ने खाकी का गलत फायदा उठाने की कोशिश की। कोर्ट से भेजे गए डॉक्यूमेंट्स से छेड़छाड़ करते हुए सिपाही ने एसओ के फर्जी हस्ताक्षर बना डाले। वहीं, मामले की जांच के बाद अब थानाध्यक्ष ने सिपाही के खिलाफ अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार सिपाही के पद पर सांगीपुर थाने में तैनात है। एक मामले में कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी थी। इस पर सिपाही सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट से भेजे गए डॉक्यूमेंट्स में लिखे गए कुछ अंश पर सफेद स्याही लगाकर तथ्यों को छिपाने की कोशिश की और इसके बाद एसओ के फर्जी हस्ताक्षर भी कर डाले।

Also Read: नोएडा: एंटी करप्शन टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते दारोगा को रंगेहाथ दबोचा, पुलिस कमिश्नर ने किया बर्खास्त

सिपाही ने आरोपी से प्रभावित होकर अपने मन से गलत रिपोर्ट तैया कर दी। जिसे पढ़कर थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह का माथा ठनक गया। उन्होंने इसकी छानबीन की तो सिपाही की करतूत का पता चला। इसकेबाद एसओ ने शनिवार की रात सिपाही के खिलाफ कूटरचना और धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया।

वहीं, मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब सिपाही को निलंबित करने की तैयारी की जा रही है। मामले की अब तक की जांच में पता चला है कि सिपाही सुरेंद्र कुमार पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। नगर कोतवाली में तैनाती के वक्त भी अपनी इसी तरह की हरकत की वजह से सिपाही पर कार्रवाई हो चुकी है।

Also Read: ललितपुर: CO कुलदीप कुमार ने गाने भारत की बात सुनाता हूं पर झूम उठे लोग, राज्यमंत्री ने किया सम्मानित, CM योगी से मिल चुका है लक्ष्मण अवार्ड

वहीं, मामले में सीओ लालगंज ने बताया कि शिकायत सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )