प्रतापगढ़: चुनाव ड्यूटी करने आए सिपाही की गर्मी से बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो गया है। इस बीच प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में ड्यूटी करने आए हेड कांस्टेबल (Head Constable) की भीषण गर्मी की वजह से तबियत खराब हो गई, जिसकी वजह से उसकी मौत (Death) हो गई है।

परिजनों को दी गई मृत्यु की सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल विकेश कुमार यादव मूल रूप से अमरोहा जिला के थाना अमरोहा देहात ग्राम मझोला खुर्द के रहने वाले थे। वह 15 जनवरी 2011 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती शाहबाद कोतवाली में थी। वह लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए 10 मई को थाना शाहबाद से रवाना हुए थे।

Also Read: कानपुर: मुफ्त में नारियल नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री, दुकानदार बोला- मैं आत्महत्या करने को मजबूर

चौथे और पांचवें चरण का चुनाव कराने के बाद छटे चरण के चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी प्रतापगढ़ में लगी थी। यहां सोमवार को मतदान के लिए प्रतापगढ़ के थाना जैठवारा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खटवारा में उनकी ड्यूटी थी।रविवार को वह पोलिंग पार्टी के साथ मतदान स्थल पहुंच गए। यहां अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी।

जैठवारा थाना पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणपुर में भर्ती कराया गया। वहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाहबाद कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि विकेश दो अगस्त 2022 से तैनात थे। उनकी मृत्यु की सूचना स्वजन को दे दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)