उत्तर प्रदेश में पुलिस पर होने वाले हमले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ जिले में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दरोगा ने किसी तरह अपनी जान बचाई। फिलहाल मौके से छह लोगों को पकड़कर सात नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के पट्टी के महदहा गांव में शिव प्रसाद पांडेय और बंशीधर पांडेय के बीच रास्ते का विवाद काफी समय से चल रहा है। इसी विवाद को लेकर रविवार दोपहर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना पर कोतवाली से उपनिरीक्षक सुजीत सिंह के साथ कांस्टेबल विजय सिंह और सुमन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि फोर्स देख पथराव कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें कांस्टेबल विजय सिंह और महिला सिपाही सुमन सिंह घायल हो गईं।जिसके बाद पुलिस मौके से छह लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई।
मामले में पुलिस ने कृष्ण निधान पांडेय, सुशील पांडेय, प्रमोद पांडेय, आलोक कुमार, बंशीधर पांडेय, जय देवी सहित तीन अज्ञात के खिलाफ 7 सीएल एक्ट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को जेल भेज दिया। शिवम पांडेय सहित तीन अज्ञात फरार बताए गए हैं।
कोतवाल ने बताया ये
इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि मौके पर गए पुलिसकर्मियों पर पथराव करने से दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस मौके से छह लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। बाकी जो भी फरार है उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )