प्रतापगढ़ जिले में चुनाव में मिली हार के बाद फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। पथराव के दौरान बावलियों ने दर्जनों बाइक और कई कारों में भी तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया। खबर मिलने पर जिले के डीएम और एसएसपी पहुंचे तब जाकर हालत को काबू किया जा सका। डीएम ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की शुरुआत की जायेगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के आसपुरदेवसरा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी सुषमा यादव व उनके समर्थकों ने फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा किया। चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलाकांत यादव 52 मत पाकर जीत दर्ज की। जबकि सपा प्रत्याशी को मात्र 17 वोट ही मिल सके। वहीं 3 वोट अवैध माने। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों का रेला हंगामा और नारेबाजी करते हुए वोटिंग सेंटर की ओर बढ़ गया। जब बैरियर पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो सपा प्रमुख के समर्थकों ने पुलिस ने पथराव कर दिया।
पथराव के दौरान पीछे हटी पुलिस
सपा ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर पथराव किया है। पथराव के दौरान बावलियों ने दर्जनों बाइक और कई कारों में भी तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया। पथराव के दौरान पुलिस भी बचाव कर पीछे भागती हुई दिखाई पड़ी। बावलियों को मतदान सेंटर तक पहुंचने से रोकने के लिए हवाई फायरिंग तक पुलिस को करनी पड़ी। बवाल की सूचना पर मतदान केन्द्रों पर कई थानों की फोर्स के साथ डीएम ,एसपी भी पहुंच गए। इसके बाद हालत को काबू में किये जा सके। डीएम ने आदेश दिए हैं कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )