उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) से पहले ही रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। प्रतापगढ़ के निवर्तमान एमएलसी व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से एमएलसी प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह (Akshay Pratap Singh) उर्फ गोपाल को कोर्ट ने मंगलवार को जेल भेज दिया।
प्रतापगढ़ की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने एमएलसी अक्षय प्रताप को जेल भेजते हुए फर्जी पते पर शस्त्र लइसेंस लेने के मामले में सजा के लिए 23 मार्च की तारीख तय की है। कोर्ट के आदेश पर प्रतापगढ़ पुलिस ने अक्षय प्रताप को न्यायिक हिरासत में लेते हुए पहले जिला अस्पताल पहुंचकर उनका मेडिकल कराया, जिसके बाद पुलिस ने अक्षय प्रताप को जेल में दाखिल कराया। इस प्रकरण में आज कोर्ट सजा का ऐलान कर सकती है।
गौरतलब है कि एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल पर 1997 में प्रतापगढ़ जिले में फर्जी पता दिखा कर रिवाल्वर का लाइसेंस लेने का बड़ा आरोप लगा था। तत्कालीन नगर कोतवाल डीपी शुक्ला ने मामले का खुलासा होने के बाद नगर कोतवाली में धारा 420 ,468 ,471, की सगींन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस प्रकरण में दोषी पाते हुए कोर्ट ने अक्षय को दोषी करार दिया।
एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप राजा भैया के करीबी व उनके रिश्तेदार हैं। अक्षय प्रताप 2004 में प्रतापगढ़ से एक बार सांसद रह चुके है। अक्षय प्रताप तीन बार से एमएलसी है। इस बार भी वह जनसता दल से चुनावी मैदान में है, लेकिन अगर कोर्ट उन्हें दो वर्ष से अधिक की सजा सुनाती है तो उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग सकता है। फिरहाल जनसता दल ने अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल की पत्नी मधुरमा सिंह का भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )