प्रतापगढ़: दारोगा व सिपाही से मारपीट करने वाला सपा नेता का बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। भंगवा चुंगी के दारोगा व सिपाही से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे सहित 2 युवकों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, भंगवा चुंगी पर तैनात दारोगा राजकुमार व कुछ सिपाही बगल में लॉज में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। गुरुवार की देर रात दारोगा राजकुमार एक सिपाही के साथ लॉज से बाहर निकले। इसी दौरान बाहर मौजूद लॉज मालिक के बेटे सहित 2 युवक उनसे भिड़ गए और अभद्रता करने लगे।

Also Read: लखनऊ: ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को दबंगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video वायरल

पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वहीं, पुलिसकर्मियों से मारपीट की जानकारी मिलने पर भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले दोनों आरोपी युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गए।

इनमें एक युवक लॉज मालिक व समाजवादी पार्टी के नेता का बेटा बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी गोपालजी दुबे ने बताया कि पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )