उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। यह मामला उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
भानवी सिंह ने अपने पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कराया है, जो विवाहिता के साथ क्रूरता और अत्याचार से जुड़ा प्रावधान है। यह केस दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाना में दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भानवी सिंह, जो प्रतापगढ़ के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्षों तक उनके साथ शारीरिक और मानसिक क्रूरता की गई। उनके अनुसार,लगातार मारपीट के कारण उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ।उनके जीवन को खतरा है, इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।उन्होंने पहले भी राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए आगे नहीं बढ़ाया।
भानवी सिंह के मुताबिक, 1995 में शादी के बाद ही उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि,ससुराल में घरेलू जिम्मेदारियों में लगा दिया गया।पति अधिकतर समय लखनऊ में रहते थे, जबकि वह प्रतापगढ़ के बैती कोठी में अकेली रहती थीं,1998 में जब वह गर्भवती थीं, तब भी पति ने कोई भावनात्मक या शारीरिक सहयोग नहीं दिया।भानवी सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पति और उनके समर्थकों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और राजा भैया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।