कलर्स चैनल के मशहूर शो बिग बॉस में आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसकी वजह से शो सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में प्रतीक सेहजपाल की एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो हूबहू दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की तरह लग रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में प्रतीक सेहजपाल व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जो काफी हद तक सिद्धार्थ शुक्ला से मिलती है. प्रतीक शो में शुरु से ही काफी अच्छे से खेलते नजर आ रहे हैं. लोगों को उनका खेल बेहद ही पसंद आ रहा है.
व्हाइट कलर की टीशर्ट में दिखे प्रतीक
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर प्रतीक सेहजपाल की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जो की घर के अंदर की है. इस तस्वीर में प्रतीक सेहजपाल व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. फैंस दावा कर रहे हैं कि इस तस्वीर में प्रतीक सेहजपाल हूबहू सिद्धार्थ शुक्ला जैसे लग रहे हैं. फैंस को प्रतीक सेहजपाल में सिद्धार्थ शुक्ला की झलक नजर आ रही है. सबूत के तौर पर फैंस प्रतीक सेहजपाल और सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं. इन दोनों ही तस्वीरों में ये दोनों एक्टर एक जैसी टीशर्ट पहने दिख रहे हैं.
Co-incident??
Both destroys rashami pic in fire
Same T Shirt#PratikSehajpal is winner by destiny? pic.twitter.com/0D73jb8xmh— ᴠɪᴋᴀs™️ (@bluntvikas2) December 21, 2021
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
प्रतीक सेहजपाल और सिद्धार्थ शुक्ला की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फोटो वायरल होने के बाद इस तस्वीर को देखकर फैंस एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आने लग गई है. बता दें कि प्रतीक बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के उन चुनिंदा सदस्यों में से एक हैं जिनका गेम फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. शुरुआत से ही लोग प्रतीक सेहजपाल को बहुत पसंद कर रहे हैं.
ALSO READ : ड्रेसिंग सेन्स को लेकर फिर एक बार ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, लोग बोले – दीदी, जे इस्त्री से जल गयी क्या ?