प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी 12 भूमाफिया व सहयोगियों की 20 संपत्ति होगी जब्त, प्रशासन ने तैयार की लिस्ट

माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) के 12 मददगारों के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया गया है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने इन मददगारों की लिस्ट तैयार करने के साथ ही 20 संपत्तियां भी चिन्हित की हैं। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण के साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जिला प्रशाासन की ओर से अतीक अहमद की पीछे से रहकर हर तरह की मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है। जमीन व अन्य धंधे में अतीक के सहयोगी रहे अन्य लोगों पर भी प्रशासन की नजर है। ऐसे 12 लोगों की सूची तैयार भी कर ली गई है।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर ठहरी थी शाइस्ता परवीन, अब बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा मकान

साथ ही गलत तरीके से बनाई गई 20 संपत्तियों की सूची भी तैयार कर ली गई है। इनमें से ज्यादातर पर निर्माण हो चुका है। इनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि इन्होंने अवैध तरीके से निर्माण कराए हैं, जिसे ध्वस्त किया जाएगा।

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: सपा चीफ अखिलेश यादव संग मास्टरमाइंड सदाकत खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

उन्होंने कहा कि यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर भी निर्माण करा लिए हैं। ऐसी जमीन जब्त की जाएगी। डीएम का कहना है कि गलत तरीके से बनाई गई जमीन जब्त भी की जाएगी। जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )