बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 30 हजार 753 कोविड सैंपलों की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 17776 नये मामले आये हैं जबकि अलग-अलग जिलों में सात लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 20532 रही। जिसको देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है। जहां बीते दिनों एडीजी प्रेम प्रकाश कोरोना की चपेट में आ गए थे। ऐसे में अब एसएसपी प्रयागराज भी कोविड पॉजिटिव हो गए है। इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को खुद दी है।
एसएसपी ने खुद को किया आइसोलेट
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी अजय कुमार ने खुद बताया कि शरीर, सिर में तेज दर्द और गले में खराश होने पर एंटीजन जांच करवाई. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ सभी कोरोना निर्देशों की पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। कोविड गाइडलाइन की पालन करते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह अपना एंटीजन टेस्ट करा ले।
कई अफसर चपेट में
गौरतलब है कि दो दिन पहले एडीजी प्रेम प्रकाश ने भी स्वयं के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। कोरोना संक्रमण की चपेट में एडीजी प्रेम प्रकाश, माघ मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय और एडीएम नजूल प्रदीप यादव भी आ गए हैं। आला अफसरों के संक्रमित मिलने से विभाग की परेशानी बढ़ गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )