प्रयागराज: बच्चों संग पुलिस लाइन में ADG ने मनाई दिवाली, बांटे गिफ्ट और मिठाइयां

 

हाल ही में डीजीपी यूपी ने पुलिस अफसरों को आदेश जारी किए थे कि वो पुलिस लाइन में और अनाथ आश्रमों में जाकर दिवाली सेलिब्रेट करें। इसी क्रम में दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रयागराज जिले के पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। पुलिस अफसरों ने कार्यक्रम के दौरान गरीब और असहाय लोगों को मिठाई और गिफ्ट भी बांटे। ताकि वो भी खुशियां बना सकें।

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को पुलिस लाइन में एक एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भजन गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस लाइन के बच्चों को बुलाया गया था। उन्हें मिठाई और उपहार दिया गया। हरित पटाखे बांटे गए। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों ने गरीब और असहाय बच्चों को मिठाई और उपहार बांटे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के अन्य अफसर व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डीजीपी ने दिए थे आदेश

बता दें कि इस तरह की पहल के लिए डीजीपी ने आदेश जारी किया था। यूपी डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिवाली की पूर्व संध्या पर सभी पुलिस कर्मी, थाना प्रभारी और क्षेत्र अधिकारी गरीब/अनाथालय आश्रम में जाकर दिवाली का जश्न मनाएंगे और कहा है कि पुलिस अफसर अपनी तरफ से मिठाई और उपहार भी ले जा सकते हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि सभी पुलिस लाइंस में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और एडीजी, डीआईजी स्तर के अफसर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। ताकि दिवाली के त्योहार पर बच्चों के बीच खुशियां बांटी जा सकें।

ALSO READ: महराजगंज: चौकी प्रभारी पर सिपाही ने लगाया तस्करी कराने का आरोप, कहा- ‘मैंने कार्रवाई की तो मेरे खिलाफ रपट लिखवा दी’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )