उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार (Atique Ahmed Relative) और कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर (Mohammad Muzaffar) की अब तक कि 20 करोड़ की संम्पत्ति पर कार्रवाई करते हुए कुर्क किया जा चुका है। वहीं, गुरुवार को भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने गैंगस्टर के तहत शहर से 40 किमी दूर नवाबगंज के चफरी गांव में मुजफ्फर के दो करोड़ का मकान कुर्क कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हथिगहां स्थित 50 लाख की कीमत की संपत्ति भी कुर्क कर दी। मोहम्मद मुजफ्फर पर 6 जिलों में 30 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
मुजफ्फर गैग की 13 संपत्तियों पर हो चुकी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फर गैंग की 13 संपत्तियों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले 16 अगस्त को बम्हरौली उपरहार में 3.75 करोड़, 13 अगस्त को बक्शी बाजार स्थित मुजफ्फर की 404 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले मुनादी कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई से संबंधित बोर्ड भूखंड पर लगवाया था।
Also Read: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, UP से दिल्ली तक कई ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी
इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी। वहीं, बम्हरौली उपरहार में छह अगस्त और अप्रैल में पूरामुफ्ती के बेगम बाजार स्थित पांच भूखंड व मकानों को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया था। इनका कुल मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये बताया गया है।
1800 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया था मुजफ्फर
सूत्रों ने बताया कि नवाबगंज के चफरी का रहने वाला मुजफ्फर मौजूदा समय में जेल में निरुद्ध है। उसके खिलाफ पिछले साल पूरामुफ्ती में गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था। धूमनगंज में 2018 में 1800 किलो प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया। इसी मामले में मुजफ्फर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
वहीं, बाद में पूरामुफ्ती थाने में गौ तस्करी और पुलिस पार्टी पर हमला के मामले में मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। जेल में बंद रहते ही मुजफ्फर ने कौड़िहार ब्लाक प्रमुख का चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा और जीता था।
मुजफ्फर पर विभिन्न जनपदो में दर्ज हैं 30 मुकदमे
बता दें कि नवाबगंज के चफरी गांव के रहने वाले मुजफ्फर ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी से अकूत संपत्ति कमाई। उसके खिलाफ न सिर्फ प्रयागराज बल्कि कौशांबी, कानपुर, फतेहपुर, भदोही और वाराणसी जनपदों में विभिन्न धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मुकदमे प्रतिबंधित मांस की तस्करी के हैं। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फर आठ भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके समेत कुल पांच भाई हिस्ट्रीशीटर हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )