उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) बनने के बाद एक बार फिर माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर सोमवार को बाहुबली अतीक अहमद के कसारी मसारी स्थित आवास पर गरजा। पीडीए द्वारा पूर्व में ध्वस्त कराने के बाद फिर से निर्माण कराए गए 10 फीट ऊंचे टिन द्वारा निर्मित चहारदीवारी तथा दो टिन शेड के निर्माण को ध्वस्त कराया।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद रहे। हालांकि भारी सुरक्षा को देखते हुए किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ। अतीक के साथ ही उनके करीबी रहे खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग पर भी पीडीए ने कार्रवाई की। जोनल अधिकारी आलोक पांडेय (Zonal Officer Alok Pandey) ने बताया कि 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी, यह जरूरत से ज्यादा साइज की है। इसीलिए इसे हटाया जा रहा है।
अतीक अहमद के घर पर फिर चला बाबा का बुलडोजर। pic.twitter.com/2skLMBXEjN
— Prashant Umrao (@ippatel) March 28, 2022
इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी पीडीए की कार्रवाई को देखने पहुंची थी। अतीक के पुश्तैनी घर पर बुलडोजर चलाकर योगी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि सरकार बनते ही वह माफियाओं और अपराधियों से निपटने के अपने सरकार के वादे को पूरा करने के लिए एक्शन मोड में आ चुकी है।
Also Read: फर्रुखाबाद : लाखों के जेवरात, नगदी व शस्त्रों सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
इसके बाद पीडीए के अधिकारी पूरी टीम और भारी पुलिस बल के साथ अतीक के करीबी खालिद जफर (Khalid Zafar) द्वारा मौजा भीटी में करीब 40 से 50 बीघे जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग को खाली कराने पहुंचे। टीम ने करीब 10 बीघा और गुड्डू ऊर्फ भूसा द्वारा 25 बीघा में हुई प्लाटिंग को खाली कराया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )