उत्तर प्रदेश में प्रयागराज (Prayagraj) जनपद के फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल (BJP MP Keshari Devi Patel) से 50 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। वहीं, सांसद की तहरीर पर शहर की कर्नलगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगा रही है। इस घटना से सांसद और उनका परिवार काफी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में पुलिस लाइन के बगल में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल का आवास है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर की रात उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई।
हालांकि, रात काफी होने की वजह से उन्होंने काल रिसीव नहीं किया, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा फोन आया। जब उन्होंने नाम पूछा तो उधर से काल करने वाले नाम न बताते हुए अभद्रता करने लगा। साथ ही रंगदारी मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। रंगदारी और धमकी से सांसद परेशान हो गईं और उन्होंने एसएसपी को सूचना दी।
सांसद केशरी देवी पटेल ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले रजिस्टर्ड डाक से उनके पास एक पत्र आया था जिसमें उनसे 50 लाख रूपये की मांग की गई थी। न देने पर उनको और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी। हालांकि उस वक्त उन्होंने केस नहीं दर्ज कराया था।
Also Read: मुरादाबाद: 11 साल की नाबालिग का 40 साल के अधेड़ फैसल से कराया निकाह, मां व इमाम समेत 7 के खिलाफ FIR
फिलहाल एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स मुंबई का निवासी है, जिसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।