उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में 22 जनवरी, बुधवार को प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। चर्चा है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट संगम में पवित्र स्नान करेंगे। बैठक का आयोजन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में होगा, जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इनमें से एक प्रस्ताव नई धर्मनगरी बनाने से जुड़ा है।
धार्मिक गलियारे की योजना
बैठक में प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और विंध्यधाम को जोड़ते हुए एक धार्मिक गलियारे के निर्माण की योजना पर भी चर्चा की जाएगी। हाल के वर्षों में इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसने स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले भक्त बड़ी संख्या में वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और विंध्याचल भी जाते हैं। इसके साथ ही रिंग रोड और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।
Also Read – गोरखपुर: CM योगी ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में किया हाथी रेस्क्यू सेंटर का शुभारंभ
नई धार्मिक नगरी का निर्माण
सरकार प्रयागराज और वाराणसी सहित सात जिलों को मिलाकर एक नई धार्मिक नगरी विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इसमें चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जैसे जिले शामिल होंगे। प्रस्तावित क्षेत्र लगभग 22,000 वर्ग किलोमीटर का होगा, जिसके लिए एक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इस क्षेत्र को धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की योजना है, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
Also Read – गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन, सुनी लोगों की समस्याएं
ऐतिहासिक आयोजन
यह पहली बार नहीं है जब प्रयागराज में राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। इससे पहले 2019 में महाकुंभ के दौरान भी योगी सरकार ने यहां कैबिनेट बैठक की थी। इस बार भी यह आयोजन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
2019 में सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ लगाई थी संगम में डुबकी
2019 में प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ संगम नोज पर पहुंचकर स्नान किया। इस अवसर पर सीएम के साथ मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. महेंद्र सिंह और कई अन्य दिग्गज भी मौजूद थे।